मोबाइल दुकान से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी के मामले मे पुलिस को मिली सफलता, 24 घंटे के अंदर 2 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी विकाश विश्वकर्मा आत्मज सुनिल विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष साकिन फुन्दुरडिहारी शांतिपारा गांधीनगर द्वारा दिनांक 12/01/24 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी का बनारस रोड मे चठिरमा चौक के पास मोबाइल दुकान हैं, घटना दिनांक 11/01/24 के शाम को प्रार्थी अपना मोबाइल दुकान बंद कर घर चला गया था, प्रार्थी अगले दिन सुबह दुकान खोलकर देखा तो दुकान के उपर का शीट टुटा हुआ था, चोरी होने की आशंका पर दुकान का सामान मिलाने पर मोबाइल एसेसरीज स्पीकर, नेकबेंड, इयरफोन, चार्जर सहित अन्य बनने आए हुए मोबाइल कुल किमती लगभग 15000/- रुपये का सामान दुकान से चोरी हो गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 23/24 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे आरोपियों का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, जो मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध युवक मोबाइल एसेसरीज बेचने कि फिराक के डिगमा मे घूम रहा हैं, उक्त संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम विनोद अगरिया आत्मज इतबल राम उम्र 39 वर्ष साकिन भोटकेला पारा थाना जयनगर हाल मुकाम डिगमा थाना गांधीनगर का होना बताया जो आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर एक अन्य युवक अजय अगरिया के साथ मिलकर मोबाइल दुकान से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, मामले मे शामिल अन्य आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अजय अगरिया आत्मज छत्रपाल अगरिया उम्र 21 वर्ष साकिन अगरियापारा बढ़नीझरिया थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी द्वारा मोबाइल दुकान से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया, आरोपियों के कब्जे से मोबाइल एसेसरीज, स्पीकर, नेकबेंड, इयरफोन, चार्जर सहित अन्य बनने आए हुए मोबाइल कुल किमती लगभग 15000/-हजार रुपये बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, देवेंद्र पाठक, अनिल सिंह, पवन यादव, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!