प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनमन योजना अंतर्गत विभिन्न राज्यों के हितग्राहियों से किया संवाद, लोरमी में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित, बैगा आदिवासियों ने देखा लाईव प्रसारण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, मुंगेली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनमन योजना के अंतर्गत अलग-अलग राज्यों में विभिन्न योजनाओं से जनजाति समुदाय के लाभान्वित हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद का लोरमी नगर के कबीर सामुदायिक भवन में लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में जनजाति समुदाय के लोग शामिल हुए और पीएम मोदी का लाईव प्रसारण देखा। जनमन शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि जिले में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उन्नति के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। शासन के निर्देशानुसार जिले में पीएम जनमन योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। काफी कम समय में हम योजनांतर्गत कई लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है। इस महाअभियान के तहत जिले के अधिकतर लोगों को कई योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। जो अति पिछड़ी जनजाति से आते हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से जिले में विकास को गति देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि पीएम जनमन अंतर्गत जिले के पीवीटीजी बसाहट ग्रामों में विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित कुल 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बैगा आदिवासी परिवारों को दिलाया जाना है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में उक्त लक्ष्य को हासिल करने तेज गति से कार्य किया जा रहा है। पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा कि सुदूर वनांचल में रह रहे आदिवासी भाई बहन किसी योजना से न छूट जाए, विकास की मुख्यधारा में जोड़ना है। प्रधानमंत्री की मंशानुरूप शासन की योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

पीएम जनमन शिविर में अतिथियों द्वारा 04 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास, 01 हितग्राही को एनआरएलएम, दो हितग्राही को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज संग्रहण कोदो, मिलेट्स, 03 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, दो हितग्राहियों को कम्बल व मच्छरदानी, दो हितग्राहियों को एटीएम कार्ड, तीन हितग्राहियों को आधार कार्ड, दो हितग्राहियों को राशनकार्ड, दो हितग्राहियों को उज्जवला गैस कनेक्शन, दो हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा दो हितग्राहियों को मातृवंदना योजना अंतर्गत चेक राशि, स्वीकृति पत्र एवं सामाग्री प्रदान कर लाभान्वित किया गया। योजना का लाभ मिलने पर हितग्राहियों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए, जिसमें बैगा आदिवासियों को विभाग से संबंधित केन्द्र व राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें लाभ उठाने प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी, सिकलसेल, बीपी, शुगर की जांच की गई और परामर्श एवं आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव एवं जिला प्रभारी सरोज कुजूर, वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, एसडीएम लोरमी श्री प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में बैगा आदिवासी मौजूद रहे। डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज ने कार्यक्रम के समापन में आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!