मिलूपारा में अवैध शराब की सूचना पर तमनार पुलिस ने की रेड कार्यवाही : 20 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार…..!

मिलूपारा में अवैध शराब की सूचना पर तमनार पुलिस ने की रेड कार्यवाही : 20 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार…..!

January 15, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही जारी है। कल दिनांक 14 जनवरी 2024 की शाम तमनार थाने के विवेचकों की अलग-अलग टीमें ग्राम खम्हरिया, कोडकेल, मिलुपारा की ओर माइनर एक्ट कार्यवाही के लिए रवाना हुई थी। इसी दरमियान टीआई तमनार को मुखबीर से मिलूपारा का देवनारायण डनसेना द्वारा घर पर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने की सूचना मिली।

तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उस क्षेत्र में कार्यवाही करने गई अपनी टीम को तस्दीकी एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम की रेड में संदेही देव नारायण डनसेना घर आंगन में महुआ शराब बिक्री करते मिला, जिसके कब्जे से 10-10 लीटर जरकिन में भरा कुल 20 लीटर महुआ शराब कीमत ₹4000/- एवं बिक्री रकम ₹100 जप्त कर आरोपी देव नारायण डनसेना पिता स्वर्गीय रामदिन डनसेना उम्र 53 वर्ष साकिन मिलुपारा थाना तमनार को थाने लाया गया। जिस पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार और आरक्षक सनत कंवर सम्मिलित थे।