जिला पुलिस जांजगीर-चाम्पा द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2024 का किया गया शुभारंभ : कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनता को यातायात सुरक्षा एवं नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी गई जानकारी.

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : वर्तमान समय में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका शुभारंभ दिनांक 16 जनवरी 2024 को पुलिस नियंत्रण कक्ष जांजगीर में श्री आकाश छिकारा कलेक्टर जिला जांजगीर-चाम्पा एवं पुलिस अधीक्षक जांजगीर की उपस्थिति में किया गया।

इसी क्रम में आज दिनांक को बम्हनीडीह में सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा बम्हनीडीह क्षेत्र के ट्रेक्टर वाहन मालिकों एवं चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई तथा कार्यक्रम के दौरान 400 ट्रेक्टरों में रिफ्लेक्टर पट्टी लगाई गई।

उपरोक्त सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में श्री आर.के. खुंटे जिला पंचायत सीओ, श्री यशवंत यादव जिला परिवहन अधिकारी, श्री चंदन शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांजगीर, श्री गगन जयपुरिया जिला पंचायत सभापति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, श्री यदुमणि सिदार एसडीओपी चाम्पा, श्री प्रदीप कुमार जोशी रक्षित निरीक्षक यातायात प्रभारी, एवं यातायात स्टाफ उपस्थित रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!