जिला पुलिस जशपुर द्वारा 34 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिवस में अंजोर रथ एवं हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा आम जनता को किया गया जागरूक !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : जिला जशपुर में आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 15-जनवरी 2024 से दिनांक 15 फरवरी 2024 तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ दिनांक 15 जनवरी 2024 को जिला मुख्यालय में किया गया है।

जिसके अंतर्गत आज दिनांक 17 जनवरी 2024 को सड़क सुरक्षा माह के तृतीय दिवस श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर (IPS) के दिशा निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर,  शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोखंडी में, स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन” थीम पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु स्लोगन, निबंध, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एनएच  43 बालाछापर जशपुर में बिना नंबर वाले 31 वाहनों पर मौके पर नंबर  लिखावाया गया एवं हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को टाफी वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया। साप्ताहिक बाजार ग्राम पैकू थाना जशपुर अंजोर रथ के माध्यम से यातायात नियमों, संकेतों एवं साइबर सुरक्षा के बारे में आम नागरिकों को जागरूक किया गया।      

हाईवे पेट्रोलिंग एवं यातायात स्टाफ के द्वारा ब्लैक स्पॉट पतराटोली एनएच 43 में दो पहिया वाहन चालकों को रोक-रोक कर वितरण कर यातायात नियम, गुडसेमेरिटन एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर लगभग 350 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।

जशपुर पुलिस ने आम जनता से अपील क है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने और अपने परिजनों को सुरक्षित रखें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!