सिम्स में गरीब किसान की बेटी का सफल टोटल हिप रिप्लेसमेंट ऑपरेशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से हुआ निःशुल्क इलाज

सिम्स में गरीब किसान की बेटी का सफल टोटल हिप रिप्लेसमेंट ऑपरेशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से हुआ निःशुल्क इलाज

January 17, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पामगढ़ ब्लॉक के एक गरीब किसान की बेटी का सिम्स अस्पताल में सफल टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी किया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से लगभग ढाई लाख रुपए की सर्जरी के लिए उसे एक भी पैसा देना नहीं पड़ा। निजी अस्पतालों में जांच और इलाज का खर्च सुनकर वे निराश हो गए थे। सिम्स अस्पताल प्रबंधन ने गरीब और हताश मरीज का हौसला बढ़ाया और सही मार्गदर्शन के साथ सफल इलाज कर उनका दिल जीत लिया है।

सिम्स अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ विवेक शर्मा ने बताया की डॉक्टरों ने 21 वर्षीय सिक्स सेल से ग्रसित गंभीर मरीज  जो कि विगत 2 वर्ष से अपने दाएं कूल्हे के दर्द से परेशान थी। उसे चलने फिरने एवं उठने बैठने में भी दिक्कत हो रही थी । यहां तक कि दैनिक प्रसाधन में भी परेशानी हो रही थी। बहुत से डॉक्टर को दिखाने के बाद भी उसे सही इलाज नहीं मिल रहा था । बिलासपुर में प्राइवेट अस्पतालों में दिखाने के बाद उसे कुल्हा बदलने की सर्जरी जिसे टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कहा जाता है, की सलाह दी गई, जिसका खर्चा खर्चा दो से ढाई लाख रुपए बताया गया ।चूंकि मरीज के पिता गरीब किसान हैं, इसलिए यह खर्च उठाने में सक्षम नहीं थे। मरीज को उनके परिजनों ने बताया कि यह ऑपरेशन सिम्स में भी होता है, जिसकी वजह से मरीज के पिता सिम्स के अस्थि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव सखूजा से इसकी सलाह ली ।

डॉ राजीव सखूजा ने मरीज की पूर्ण जांच कराई, जिसमें उन्होंने यह पाया कि मरीज की 75 प्रतिशत रक्त कोशिकाएं सिकल सेल से प्रभावित हैं, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा रिस्क है। सिकल सेल की वजह से उसके कूल्हे की हड्डियां पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। मरीज के पिता अपनी बेटी के असहनीय वेदना  को देखते हुए यह जोखिम उठाने को भी तैयार हो गए। इसके बाद मरीज का पूर्ण रूप से निश्चेतना एवं मेडिकल फिटनेस परीक्षण कराया गया । जिसके बाद मरीज का टोटल हिप रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन डॉ राजीव सखूजा एवं उनकी टीम ने  किया। मरीज अब  पूर्णत स्वस्थ है । कोई दर्द नहीं है एवं बिना सहारे के चल पा रही है । यह ऑपरेशन पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  के अंतर्गत निशुल्क किया गया है। उनके पिता ने संपूर्ण अस्थि रोग विभाग ,  निश्चेतना विभाग, एवं मेडिसिन विभाग को बधाई दी ।  इस ऑपरेशन में डॉ ए आर बेन, डॉक्टर तरुण सिंह ठाकुर डॉ सागर केसरवानी एवं डॉ दीपक शामिल थे। निश्चेतना विभाग से डॉक्टर राकेश निगम डॉक्टर भावना रायजादा डॉक्टर मिल्टन देव वर्मा एवं उनकी टीम का सहयोग रहा। नर्सिंग टीम में सिस्टर सरिता बहादुर, सिस्टर योगेश्वरी, सिस्टर दीप्ति, सिस्टर मीना,  सिस्टर रितु तथा छन्नू , गिरीश,  संतोष एवं देव का योगदान रहा। सिम्स के अधिष्ठाता डॉक्टर के के सहारे ने सभी डॉक्टरों की सराहना की।