पुलिस टीम द्वारा हत्या करने की नीयत से मारपीट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

पुलिस टीम द्वारा हत्या करने की नीयत से मारपीट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

January 17, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा हत्या करने की नीयत से मारपीट करने वाले आरोपी को त्वरित गिरफ्तार करने निर्देशित किए जाने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल की मार्गदर्शन में एवं थाना कोटा के थाना प्रभारी टी.एस. नवरंग के नेतृत्व में हत्या करने की नीयत से मारपीट करने वाले आरोपी को आज दिनांक 17.01.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सालिक राम कोसले उम्र 35 साल साकिन लोकबंद थाना कोटा दिनांक 16.12.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की हमारे गांव का पड़ोसी विजय दिवाकर कुछ दिन पहले मेरे पिताजी से नाली तुम्हारे जमीन में बनाऊंगा कहकर बोला था तब मेरे पिताजी रेशम लाल कोसले मना कर दिए थे उसके बाद दिनांक 14.12.2023 के करीबन 12:00 बजे हमारे जमीन से जबरदस्ती नाली बनाने लगा जिससे मेरे पिताजी के द्वारा मना करने पर मेरे पिताजी को अश्लील मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुकाम लात से मारपीट किया जिससे मेरे पिताजी को चोट लगा है। मारपीट होते देख मेरे द्वारा बीच-बचाव किया गया। मेरे पिताजी को उपचार हेतु सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया हुं। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में दिया गया लिया।आहत रेशमलाल कोसले का सिम्स अस्पताल बिलासपुर से बेड टिकट प्राप्त कर क्युरी कराया गया डॉक्टर साहब द्वारा द्वारा क्युरी रिपोर्ट में आहत को तत्काल ईलाज नहीं कराने पर मृत्यु का होना संभाव्य बताया गया। डॉक्टर साहब द्वारा गंभीर चोट आना लेख करने पर प्रकरण में धारा 307 भा.द.वी.जोड़कर आरोपी विजय दिवाकर को आज दिनांक 17.01.2024 को विधिवत‌् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग , प्रआर.नीलाकर सेठ, संजय श्याम, सुनील पटेल का सराहनीय योगदान रहा।