देशी प्लेन शराब अवैध रूप से मोटर सायकल से परिवहन कर रहे आरोपी को मस्तूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 90 पाव देशी प्लेन शराब व एक मोटर सायकल की गई जप्त !
January 21, 2024आरोपी रघु रात्रे पिता रामायण रात्रे उम्र 24 साल ग्राम टिकारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) के विरूद्ध थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर छ.ग. में अपराध क्रमांक 44/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट हुआ पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में चल रहे निजात अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर श्रीमती अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री उदयन बेहार के निर्देशन में थाना प्रभारी मस्तूरी रविन्द्र अनंत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम बनाकर तहसील ऑफिस के पीछे नहर किनारे पहुचकर घेराबंदी की गई। जहां पर आरोपी रघु रात्रे पिता रामायण रात्रे अपनी मोटर सायकल क्रमांक CG 10 HF 2432 से अवैध रूप से देशी प्लेन शराब 90 पाव शीशी में परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी से उक्त शराब के संबंध में वैध कागजात पेश करने कहने पर कोई कागजात नहीं होना बताया गया। जिसके उपरांत सभी शराब को जप्त किया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर मौके पर 90 पाव देशी प्लेन शराब जिसकी कुल मात्रा 16.200 लीटर कीमत 7200/- रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 21 जनवरी 2024 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, आरक्षक विनोद शास्त्री, आरक्षक संतोष पाटले, आरक्षक तोमर सिंह का विशेष योगदान रहा है।