तीन लाख दीयों की रोशनी से जगमगाया दलपत सागर, एक दीया प्रभु श्री राम के नाम दीपोत्सव में शामिल हुए जगदलपुर वासी…देखें विडिओ

तीन लाख दीयों की रोशनी से जगमगाया दलपत सागर, एक दीया प्रभु श्री राम के नाम दीपोत्सव में शामिल हुए जगदलपुर वासी…देखें विडिओ

January 21, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जगदलपुर : रविवार की शाम जगदलपुर का दलपत सागर लगभग तीन लाख दीयों की रोशनी से जगमगा उठा।  नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन की पहल पर नगर वासियों, जनप्रतिनिधियों व  विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से रामलला के स्वागत के एक दिन पूर्व “एक दीया प्रभु श्री राम के नाम” दीपोत्सव  के इस कार्यक्रम को लेकर शहर के सभी वर्गों में गजब का उत्साह देखने को मिला। वहीं रानी घाट में पूजा अर्चना के बाद एक साथ तीन लाख दीयों की रोशनी में दलपत सागर की सुंदरता भी कई गुना बढ़ गई। इस दौरान दलपत सागर के किनारों में जलते दीपक और जगमग  रोशनी से थल और नभ को रोशनी से भर दिया। दलपत सागर के आसपास दीप उत्सव पर जमकर आतिशबाजी भी की गई,जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो गया। सभी लोगों ने सात बजे भव्य आतिशबाजी के साथ दीया को जलाया। कार्यक्रम में फ्लोटिंग मंच में रामायण मंडली द्वारा रामचरित मानस का गायन किया गया।

दीपोत्सव के कार्यक्रम में पद्मश्री धर्मपाल सैनी,महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री संजय पाण्डे, पूर्व विधायक श्री लच्छूराम कश्यप, वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री श्रीनिवास मद्दी और सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, डीएफओ श्री उत्तम गुप्ता,अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल,नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पूजा अर्चना कर दीपोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बंगाली समाज के सदस्यों द्वारा शंखनाद किया गया।