तलवार लहराते युवक को कोतरारोड़ पुलिस ने पकड़ा, आरोपी पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही…..!

तलवार लहराते युवक को कोतरारोड़ पुलिस ने पकड़ा, आरोपी पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही…..!

January 22, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा को आज दिनांक 22 जनवरी 2024 की सुबह मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम गोरखा आर.के.जनरल स्टोर के पास एक व्यक्ति तलवार लेकर लहराते हुए लोगों को डरा रहा है और मारने की धमकियां दे रहा है, जिससे लोग काफी डरे हुए है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने के प्रधान आरक्षक करूणेश राय के हमराह स्टॉफ को कार्यवाही के लिए ग्राम गोरखा भेजा गया।

पुलिस टीम द्वारा गोरखा के सार्वजनिक स्थल पर खुले आम हाथ में तलवार लहराते युवक को देखा गया। पुलिस की वाहन देख बदमाश युवक एक सफेद रंग की डिजायर कार में भागने का प्रयास किया, कोतरारोड़ पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा कर पकड़ा गया। युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोनु कुशवाहा पिता रतिराम कुशवाहा उम्र 30 वर्ष मूल निवास बुधपुरा बहार थाना लहर जिला भिण्ड (मध्य प्रदेश) वर्तमान पता अग्रसेन चौक थाना चांपा जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे में रखे एक लोहे का तलवार की जप्ती कर आरोपी को थाना कोतरारोड़ लाया गया।

आरोपी मोनु कुश्वाहा पर थाना कोतरारोड़ में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी कोतरारोड़  निरीक्षक राकेश मिश्रा के हमराह कार्यवाही में प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक टिकेश्वर यादव और आरक्षक शासन एक्का सम्मिलित थे।