100 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ, बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

100 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ, बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

January 22, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में  मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम महका, लोहर्शी एवं सलखन में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री की जाती हैं।

जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही की गई, दिनांक 20 जनवरी 24 को आरोपी राजू कश्यप निवासी सलखन के कब्जे से 80 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 8000/- रूपये को बरामद किया गया। आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 21 जनवरी 24 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी पवन निवासी लोहर्षी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमत 1000/- रूपये एवं आरोपिया प्रमिला कुर्रे निवासी महका के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 1000/- रूपये को  बरामद किया गया।  आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21 जनवरी 24 को सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, उपनिरीक्षक पारस पटेल, सहायक उपनिरीक्षक नीलमणि कुसुम, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, प्रधान आरक्षक तारीकेश पाण्डेय, आरक्षक श्रीकांत सिंह, आरक्षक रोहित कहरा, आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक गिरीश कश्यप, महिला आरक्षक नंदिनी मधुकर का सराहनीय  योगदान रहा है।