जमीन विवाद को लेकर एक राय हो कर लाठी, डंडा, टांगिया से प्राण घातक हमला कर हत्या करने वाले चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !
January 23, 2024आरोपी – (01) सुनील सिदार उम्र 35 वर्ष निवासी खपरीडीह थाना बम्हनीडीह, (02) फुल साय सिदार उम्र 60 वर्ष निवासी खपरीडीह थाना बम्हनीडीह, (03) श्रीमती माधुरी सिंदार उम्र 55 वर्ष निवासी खपरीडीह थाना बम्हनीडीह, (04) संतोष उर्फ अशोक सिंदार उम्र 35 वर्ष निवासी बरगडी थाना बम्हनीडीह.
आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि के अंतर्गत अपराध क्रमांक 11/2024 दर्ज कर थाना बम्हनीडीह पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
मृतक – खोलबहरा सिदार उम्र 55 साल निवासी ग्राम खपरीडीह थाना बम्हनीडीह
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रिन्कु सिदार निवासी ग्राम खपरीडीह के द्वारा दिनांक 21 जनवरी 24 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि जमीन विवाद को लेकर चारों आरोपी मिलकर प्रार्थी के पिता खोलबहरा सिदार को जान से मारने की नियत से लाठी एवं टंगिया से मारपीट कर गंभीर चोट पंहुचाये हैं, जिसके कारण उसे ईलाज हेतू अस्पताल बम्हनीडीह ले जाया गया, जहां डॉक्टर साहब द्वारा चेक कर प्रार्थी के पिता खोलबहरा का फौत होना बताया गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 11/2024 धारा 302,34 भादवि कायम कर विवेवना में लिया गया।
हत्या जैसे मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बम्हनीडीह पुलिस दल तत्काल घटना स्थल रवाना हुआ और आरोपियों की पता तलाश कर पकड़ा। जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया, जिसमें आरोपीगण द्वारा जमीन विवाद को लेकर खोलबहरा सिदार को एक राय होकर लाठी डण्डा, हाथ मुक्का एवं टंगिया से मारपीट करना बताया गया और घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं टंगिया को अरोपीगण के कब्जे से बरामद किया गया है।
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21 जनवरी 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह, उपनिरीक्षक भागवत डहरिया थाना चांम्पा, सहायक उपनिरीक्षक संतोष बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक यशवंत वर्मा, प्रधान आरक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मिलन राठौर, आरक्षक लक्ष्मीनारायण कश्यप, आरक्षक आमिर पैकरा, आरक्षक पुनेश्वर आजाद, महिला आरक्षक रूबी आस्मीन एवं समस्त थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।