सड़क सुरक्षा माह 2024 आयोजन के 9वें दिन छात्र-छात्राओं के द्वारा निकली गई  “विशाल पैदल रैली,” डी.एस.पी. ने किया रैली का नेतृत्व.

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर :  सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान प्रतिदिन यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा विभिन्न प्रकार के यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इस क्रम में आज नौंवे दिन स्कूल एवं कॉलेज के छात्राओं के द्वारा एक विशाल पैदल रैली निकाली गई, जिसके माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी समस्त संदेश प्रचारित किये गये।

आज छात्र-छात्राओं की पैदल रैली का नेतृत्व डीसीपी ट्रैफिक संजय साहू ने स्वयं किया, जो कि नेहरू चौक से प्रारंभ होकर मंदिर चौक, महाराणा प्रताप चौक, भारती नगर चौक, महिमा तिराहा, रामा मैग्नेटो मॉल, श्रीकांत वर्मा मार्ग, लिंक रोड, अग्रसेन चौक होते हुए सत्यम चौक के पास यातायात मुख्यालय में संपन्न हुई।

रैली में यातायात के डीएसपी संजय साहू, सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे, आरक्षक कुशल कौशिक, प्रदीप मिश्रा जावेद अली, सहायक उपनिरीक्षक इंद्रदेव तथा बिलासपुर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य श्रीमती विद्या गोवर्धन, अशोक श्रीवास्तव, मनोज सिन्हा, सपना श्रॉफ, गीता दुबे, सविता विश्वकर्मा, रुपेश कुमार सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पैदल रैली के उपरांत जिला रोड सेफ्टी सेल के उपनिरीक्षक उमाशंकर पांडे द्वारा रेनॉल्ट कार शोरूम के कर्मचारियों को यातायात नियमों की बारीकी से जानकारी देते हुए दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के विषय में जानकारी दी। इसी क्रम में चकरभाटा आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक उपनिरीक्षक सतीश पांडे ने यातायात की पाठशाला लगाई एवं निरंतर रूप से चल रहे थाना यातायात परिसर में लर्निंग लाइसेंस बनाने आए 266 लोगों ने लाभ प्राप्त किया।

Advertisements
error: Content is protected !!