शादी का झांसा देकर  दैहिक शोषण करने वाले फरार आरोपी को सायबर सेल की मदद से मुंबई से किया गया गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर  दैहिक शोषण करने वाले फरार आरोपी को सायबर सेल की मदद से मुंबई से किया गया गिरफ्तार

January 23, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.03.2023 को पीडिता थाना उपस्थित आकर आरोपी रवि चौहान निवासी दर्रा थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दैहिक शोषण किया जिससे गर्भवती हो गई शादी करने से मना कर रहा है की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक  134/23 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

आरोपी घटना दिनांक से  फरार था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी की आरोपी को सायबर सेल की मदद से मुंबई से पकडा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार किए जाने से तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत  गिरफ्तार कर दिनांक 22.01.24 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सहायक उप निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह राठौड़, प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतरे, आरक्षक मणिशंकर कश्यप, साइबर सेल आरक्षक से सिदार सिंह पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।