खरसिया पुलिस ने हाई स्कूल तेलीकोट के छात्र-छात्राओं को अपराधों के प्रति किया जागरूक…..पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, अभिव्यक्ति ऐप और यातायात नियमों की दी गई जानकारी……

खरसिया पुलिस ने हाई स्कूल तेलीकोट के छात्र-छात्राओं को अपराधों के प्रति किया जागरूक…..पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, अभिव्यक्ति ऐप और यातायात नियमों की दी गई जानकारी……

January 23, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा-निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में आपराधिक तत्वों व जुआ-सट्टा, नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के  साथ-साथ क्षेत्र में साइबर क्राईम, यातायात जागरूकता समेत विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।

इसी क्रम में 23 जनवरी को एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर खरसिया पुलिस की टीम हाई स्कूल तेलीकोट जाकर छात्र-छात्राओं को अपराधों के प्रति जागरूक किया गया । सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर एवं आशिक रात्रे द्वारा छात्र-छात्राओं को बालको से संबंधित पॉक्सो एक्ट के अपराध में आरोपियों को कड़ी सजा के प्रावधान और पीड़ित को मिलने वाली कानूनी सहायता के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया और वर्तमान में घटित होने वाले साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया । पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को छीटाकशी, छेड़खानी की बेझिझक शिकायत करने बताया गया, पुलिस सहायता के लिए डॉयल 112, थाना प्रभारी खरसिया का नंबर 94791-93213, चौकी प्रभारी खरसिया-94971-93228 के नंबर की जानकारी दी गई ।

छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के लिए समय- समय पर अपना आईडी, पासवर्ड बदलते रहने बताया गया । अंजान मैसेज लिंक या मोबाइल पर आए नोटिफिकेशन पर बिना जानकारी के क्लिक न करें। मोबाइल पर केवाईसी अपटेड करना, सोशल मीडिया अकाउंट हैक, केवाईसी अपटेड करने का बहाना बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है, इनसे सचेत रहें । सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से हो रहे सायबर अपराध के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार से बताकर उन्हें उनके मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई । पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के लिए यातायात नियमों का पालन करने तथा छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व बताते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।