पाँच लाख के ईनामी सक्रिय माओवादी द्वारा किया गया आत्मसमर्पण : जिला नारायणपुर सहित सीमावर्ती जिला बीजापुर, कांकेर क्षेत्रों में विभिन्न माओवादी घटनाओं में रहा हैं सम्मिलित !

समदर्शी न्यूज़ – नारायणपुर : पुलिस अधीक्षक – नारायणपुर श्री पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘नक्सल उन्मूलन नीति अंतर्गत विकास, विश्वास व सुरक्षा’’ के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेद-भाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कुतूल एरिया कमेटी अंतर्गत परलकोट एलओएस कमांडर (05 लाख ईनामी छ.ग. शासन द्वारा) के पद पर कार्यरत जयलाल कवाची द्वारा आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्री पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि आत्मसमर्पित माओवादी जयलाल की पत्नि मासे भी वर्तमान में नक्सली संगठन में कुतुल एल.ओ.एस. कमाण्डर के पद पर कार्यरत है।

श्री निखिल राखेचा – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – नारायणपुर

आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा 25,000/- प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत् अन्य समस्त सुविधाएं एवं लाभ प्रदान करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के द्वारा इस दौरान नक्सली संगठन के अन्य नक्सलियों को आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ने व शासन की पुनर्वास योजना का लाभ लेने हेतु अपील किया गया है।

आत्मसमर्पित माओवादी जयलाल कवाची

संक्षिप्त विवरण आत्मसमर्पित माओवादी जयलाल का

नक्सली संगठन में धारित पद – परलकोट एलओएस कमांडर (कुतूल एरिया कमेटी माड डिवीजन अंतर्गत)

अंतिम धारित हथियार – इसांस रायफल

संगठन में विभिन्न पदोपर कार्य अवधि

वर्ष 2007 – कुतूल एरिया कमेटी कमांडर जैनी के साथ 04 माह रहा।

वर्ष 2007- 2008- मिलिशिया सदस्य (कोडेलियर जनताना सरकार अंतर्गत) – हथियार तमंन्चा

वर्ष 2008 – (06 माह) – कुतूल जनमिलिशिया सदस्य – हथियार 12 बोर।

वर्ष 2009- 2012-  डीव्हीसी स्टाप टीम सदस्य – हथियार इसांस।

वर्ष 2013- अब तक – परलकोट एलओएस कमांडर (एसीएम /वैकल्पिक डीव्हीसी प्रभार) – हथियार इसांस।

नक्सली घटनाये जिसमे शामिल रहा

➡ वर्ष 2008 कौंडे (जिला बीजापुर) में फायरिंग की घटना।

➡ वर्ष 2008 पदमेटा एम्बुश (जिला बीजापुर ) की घटना – 01 जनमिलिशिया सदस्य मृत।

➡ वर्ष 2013 गुडरापारा डेरा में फायरिंग की घटना – 01 नक्सली मृत ।

➡ वर्ष 2014-15- टीसीओसी के समय बासिंग कैम्प में देशी तोप से हमला – 04 जवान घायल।

➡ वर्ष 2015- सितरम मुठभेड की घटना।

➡ वर्ष 2016-17 – जड्डा मुठभेड की घटना – पुलिस द्वारा 12 बोर रायफल जब्त।

➡ वर्ष 2017 – गारपा में जनअदालत लगाकर 01 ग्रामीण की हत्या।

➡ वर्ष 2019 – कदेर में जनअदालत लगाकर 02 ग्रामीणों की हत्या।

➡ वर्ष 2019 – बालेबेडा में जनअदालत लगाकर 03 ग्रामीणों की हत्या।

Advertisements
error: Content is protected !!