सीएम निवास बगिया में जनदर्शन : विकास ने बताई अपनी कठिनाई, मिला समाधान, अब कृत्रिम पैर का मिलेगा सहारा,पटरी पर फिर लौटेगी जिंदगीं
January 27, 2024बिजली बिल की समस्याओं की निराकरण के लिए दिया शिविर लगाने का निर्देश
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : साहब,सड़क दुर्घटना में मेरा एक पैर चला गया । मैं,अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य हूं। मेरे,दिव्यांग हो जाने से,मेरा पूरा परिवार घोर आर्थिक संकट में फंस गया है। इस मुसीबत से निकलने के लिए मेरी सहायता किजिए। शनिवार को कांसाबेल ब्लाक के ग्राम बगिया में स्थित सीएम विष्णुदेव साय के निवास पर आयोजित जनदर्शन में पहुंचे दिव्यांग विकास नायक ने ,अपनी समस्या सुनाते हुए उक्त बातें की। विकास नायक,जिले के दुलदुला ब्लाक के चराईडांड़ के निवासी है। उन्होनें बताया कि बीते वर्ष 23 अप्रैल के एक तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें कुचल दिया था। इलाज के बाद,उनकी जान तो बच गई,लेकिन डाक्टरों को बायां पैर काटना पड़ा था। इस दुर्घटना के बाद वे बहुत मुश्किल से चल फिर पाते हैं। इस कारण,वे परिवार चलाने के लिए कुछ काम नहीं कर पा रहें हैं। विकास ने,जनदर्शन में कृत्रिम पैर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इस पर,कार्रवाई करते हुए सीएम निवास ने कलेक्टर डा रवि मित्तल को यथाशीघ्र कृत्रिम पैर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सीएम निवास की संवेदनशीलता के लिए,विकास नायक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है। इस दौरान,कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत कोडिलिया में बिजली बिल की गड़बड़ी की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे थे। पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत थी कि विद्युत विभाग बिना रीड़िंग के ही बिजली बिल थमा रहा है। शिकायत पर,सीएम निवास ने पत्थलगांव के डीई को,इस गांव में तत्काल शिविर लगा कर,बिजली बिल संबंधित समस्या को निराकृत करने का निर्देश दिया है। हेटकापा पंचायत के कोरवाटोली गांव से सामुदायिक भवन निर्माण की मांग लेकर पहुंचे ग्रामीणों,जल्दी ही उनकी मांग पूरी होने का आश्वासन दिया गया है।