पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आय, जाति एवं मूल निवास प्रमाण-पत्र बनाना आवश्यक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जगदलपुर

वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कालेज स्तर) हेतु ऑनलाइन आय, जाति एवं मूल निवास प्रमाण-पत्र तैयार करने निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के नवीन गाईड लाईन अनुसार छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियो के समस्त प्रमाण पत्रो का ऑनलाईन छात्रवृत्ति पोर्टल पर डिजीटल माध्यम से सत्यापन किया जाना है। जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय आई.टी.आई., महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिग कालेज एवं पॉलीटेक्निक आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्ययनतर विद्यार्थियों को जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, उन्हें शिक्षा सत्र 2021-22 से ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कालेज स्तर) में आवेदन करने के लिए लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी ऑनलाईन आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास  बनाना अनिवार्य होगा। जो  edistrict.cgstate.gov.in बेबसाईट पर उपलब्ध हो, मान्य होगा, विद्यार्थियो के आधार कार्ड में कोई त्रुटि (नाम, जन्मतिथि, पता) सुधार हो तो अवश्य करवाने कहा गया है। साथ ही विद्यार्थी द्वारा पोर्टल पर प्रदाय किये गये बैंक खाते की सीडिंग आधार नम्बर से करवाने कहा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!