ऑपरेशन मुस्कान : बिलासपुर जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अन्य राज्यों से नाबालिगों को बरामद कर किया जा रहा परिजनों के सुपुर्द !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बालक/बालिकाओं की गुमशुदगी एवं अपहरण से संबंधित मामलों में दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नाबालिग बालक/बालिकाओं को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया जा रहा है।

थाना रतनपुर : ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अन्य राज्योसे दो नाबालिगों को बरामद कर किया गया परिजनो के सुपुर्द

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह के द्वारा जिले में गुम बालक/बालिकाओं की खोजबीन हेतु ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत लगातार अभियान चलाकर गुम बच्चों की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में लगातार गुम बच्चों/महिला/पुरुषों की पता तलाश की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना रतनपुर से एक वर्ष पूर्व अपहृत बालिकाओं का लोकेशन द्वारिका (गुजरात) व गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में होना पाए जाने से थाना रतनपुर से सहायक उपनिरीक्षक शिव चंद्रा, प्रधान आरक्षक विकाश सेंगर, आरक्षक अजय सोनी, आरक्षक आशीष राठौर, आरक्षक दीपक मरावी, महिला आरक्षक स्वाति बंजारे के संयुक्त टीम तैयार कर दस्तयाबी हेतु टीम गुजरात व उत्तर प्रदेश रवाना की गई थी, जो थाना रतनपुर के अपराध क्रमांक 399/22 व 385/22 धारा 363 भादवि के मामले में दो नाबालिग बालिकाओं को सकुशल द्वारिका (गुजरात) व गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) के गांवों से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

थाना पचपेड़ी एवं थाना बिल्हा : ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत गुजरात से तीन नाबालिगों को किया गया दस्तयाब

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिग बालक/बालिकाओं की गुमशुदगी एवं अपहरण से संबंधित मामलों में दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के दो मामले एवं थाना बिल्हा के एक मामले में अपहृत बालिकाओं का लोकेशन अहमदाबाद गुजरात में होना पाए जाने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (आईपीएस) को मामले से अवगत कराकर श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण के निर्देशन एवं श्रीमान उदयन बेहार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन पर थाना पचपेड़ी से सहायक उपनिरीक्षक मानिक लाल लहरें, आरक्षक किशन राय, आरक्षक रघुनाथ रेड्डी, महिला आरक्षक नीता यादव एवं थाना बिल्हा से प्रधान आरक्षक रूपेश तिग्गा एवं आरक्षक योगेश साहू का संयुक्त टीम तैयार कर रक्षित केंद्र से वाहन प्राप्त कर दस्तयाबी हेतु टीम रवाना की गई थी, जो थाना पचपेड़ी के अपराध क्रमांक 14/2020 एवं 260/2023 तथा थाना बिल्हा के अपराध क्रमांक 470/2023 धारा 363 भादवि के मामले में तीन नाबालिक बालिकाओं को सकुशल अहमदाबाद गुजरात के आसपास के क्षेत्र से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है, बालिकाओं के कथन के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!