इंस्टाग्राम में बच्चों की अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.
January 28, 2024मोबाईल धारक आरोपी की पतासाजी के बाद घेराबंदी कर पकड़ा गया, घटना में प्रयुक्त एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल किया गया जप्त.
आरोपी भीष्मेश्वर साहू पिता सुभाष चंद्र साहू उम्र 25 साल नि० सम्बलपुरी थाना सकरी जिला बिलासपुर के विरूद्ध थाना सकरी, जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक – 27/2024 धारा– 67-बी आईटी एक्ट, 14 पॉक्सो एक्ट किया गया पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : दिनांक 15 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के पत्र क्रमांक पुअ/बिला/सा०सेल/टीप लाईन/491/2023 दिनांक 13 जनवरी 2024 के माध्यम से एनएसीजारबी नई दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन रिपोर्ट 125017660 प्राप्त हुई। जिसमें आरोपी के मोबाईल नंबर 7974791920 का धारक भीष्मेश्वर साहू पिता सुभाष चंद साहू निवसी संबलपुर द्वारा इंस्टाग्राम एप के माध्यम से बच्चों की अश्लील फोटो अपलोड करना पाये जाने से आरोपी के विरुध्द थाना सकरी में अपराध क्रमांक 27/2024 धारा 67-बी आईटी एक्ट, 14 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई।
जिस पर बच्चों से संबंधित गंभीर अपराध को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) श्री संदीप पटेल के मार्गदर्शन में सकरी पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी भीष्मेश्वर साहू की पतासाजी की गई एवं पता चलने पर तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ की गई, तो अपने मोबाईल ओप्पो कंपनी से वर्ष 2022 में मोबाईल नंबर 7974791920 से इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील फोटो अपलोड करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल ओप्पो कंपनी आईएमईआई नंबर 865053040307293, 865053040307285 को पेश किया। जिसे जप्ती पत्रक के अनुसार जप्त किया गया है। आरोपी के विरूध्द धारा सदर का आरोप सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक गणेश राम महिलांगे, आरक्षक सुमंत कश्यप, आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक नर्मदा साहू, आरक्षक अमित पोर्ते, आरक्षक धनराज कुंभकार, आरक्षक विनोद मानिकपुरी, आरक्षक मालिक राम साहू एवं थाना स्टॉफ सकरी की सराहनीय भूमिका रही है।