यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में विशेष अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही, जिले में कुल 265 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 93200/- रूपये का लिया गया है समन शुल्क !

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में विशेष अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही, जिले में कुल 265 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 93200/- रूपये का लिया गया है समन शुल्क !

January 28, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में जिला के थाना/चौकी में विशेष अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की गई।

जिसमें चौकी नैला में 03 प्रकरण में 900/- रूपये, थाना बलौदा में 15 प्रकरण में 5600/- रूपये, चौकी पंतोरा में 20 प्रकरण में 6000/- रूपये, थाना अकलतरा में 28 प्रकरण में 8900/- रूपये, थाना मुलमुला में 25 प्रकरण में 14300/- रूपये, थाना पामगढ़ में 29 प्रकरण में 6900/- रूपये, थाना शिवरीनारायण में 50 प्रकरण में 16600/- रूपये, थाना नवागढ़ में 24 प्रकरण में 9900/- रूपये, थाना चाम्पा में 11 प्रकरण में 3300/- रूपये, थाना बम्हनीडीह में 15 प्रकरण में 4500/- रूपये, थाना सारागांव में 09 प्रकरण में 2700/- रूपये, थाना बिर्रा में 24 प्रकरण में 8600/- रूपये एवं यातायात पुलिस द्वारा 12 प्रकरण में 5000/- रूपये का समन शुल्क लिया गया है।

जिला पुलिस पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन नहीचलाने एवं वाहन में प्रेशर हार्न नही लगाने तथा यातायात नियमों का पालने करने हेतु समझाईश दी जा रही है।