राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 : राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन कर सुरक्षित यातायात एवं प्रभावी सड़क सुरक्षा जनजागरूकता हेतु चलाया गया अभियान !

समदर्शी न्यूज़ – रायपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 (15 जनवरी से 14 फरवरी) के दौरान राज्य के अनेक जिलों में आयोजित किये जा रहे विभिन्न जनजागरूकता के कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 24 एवं 25 जनवरी को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, 26 जनवरी की शाम को मेरिन ड्राईव तेलीबांधा तालाब, 27 जनवरी को श्रीराम मंदिर के समीप वी.आई.पी. रोड एवं 28 जनवरी को अनुपम गार्डन रायपुर में सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन सुरक्षित यातायात एवं प्रभावी सड़क सुरक्षा जनजागरूकता हेतु अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ एवं राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिये सतत कार्यरत संस्था स्टे फिट वि मी” एवं तेरा पंथ प्रोफेशनल फोरम के सहयोग से आयोजित किया गया। इन नुक्कड़ प्रहसनों के माध्यम से यातायात नियमों की अवहेलना के भीषण परिणामों को अत्यंत प्रभावी रूप से रेखांकित कर स्मरणीय बनाया गया।

इस अवसर पर “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन तथा स्वस्थ मन में सुरक्षित जन” की थीम पर आधारित एरोबिक्स एवं जुम्बा इवेंट में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को सड़क यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के यातायात के नियमों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए वाहन चालन का संकल्प के लिये प्रेरित किया।

Advertisements
error: Content is protected !!