हाथीसार एवं हाथीसार बस्ती में बोर खनन कार्य कर लिया गया है पूर्ण: कलेक्टर डॉ. मित्तल ने संज्ञान में लेते हुए समय-सीमा में बोर खनन कार्य करने किया गया था निर्देशित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर: जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत किनकेल के हाथीसार एवं उपर हाथीसार बस्ती में बोर खनन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसकी ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा पुष्टि भी की गई है।

विदित हो कि जशपुर विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत द्वारा ग्राम पंचायत किनकेल के ग्राम हाथीसार एवं उपर हाथीसार के ग्रामीण जनताओं की पेयजल समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यथा शीघ्र पेयजल व्यवस्था एवं नलकुल खनन कार्य कराने हेतु कलेक्टर महोदय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था। जिससे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने नियमानुसार समय-सीमा में ग्राम पंचायत किनकेल के हाथीसार एवं उपर हाथीसार बस्ती में बोर खनन कार्य करने हेतु जनपद सीईओ जशपुर को निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में जनपद पंचायत जशपुर द्वारा 15वें वित्त आयोग मद की आबद्ध (पेयजल सेक्टर) अंतर्गत् ग्राम पंचायत से प्राप्त प्रास्तव, प्राक्कलन के अनुसार प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर 97 हजार की लागत् से बोर खनन कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!