राजस्व प्रकरण निराकरण हेतु शिविर आयोजित, पत्थलगांव अनुभाग के कुल 32 गांव में किया गया प्रथम चरण का बी-1 वाचन

राजस्व प्रकरण निराकरण हेतु शिविर आयोजित, पत्थलगांव अनुभाग के कुल 32 गांव में किया गया प्रथम चरण का बी-1 वाचन

January 31, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पत्थलगांव अनुभाग अंतर्गत आज कुल 32 गांव में पटवारी द्वारा प्रथम चरण का बी-1 वाचन किया गया। जिसमें कुल 237 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 118 अविवादित नामांतरण, 13 अविवादित बंटवारा, 21 अभिलेख सुधार, 20 नक्शा बटांकन, 57 डीएससी और 8 मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन थे। आगामी दिवस में पुनः इन्हीं ग्रामों में आवेदन बी-1 वाचन कर प्राप्त किये जाएंगे तथा सभी आवेदनों को निराकरण तहसीलदार द्वारा शनिवार से स्वयं ग्राम में उपस्थित रहकर किया जाएगा।

विदित हो कि विगत दिवस कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा सभी एसडीएम को ग्रामवार शिविर लगाने निर्देशित किया गया है। जिसमें पटवारी शिविर लगा कर बी-1 वाचन करेंगे और आवेदन प्राप्त कर 4 दिनों में दस्तावेज इकट्ठा करेंगे। इसके पश्चात् तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और तहसीलदार प्रति ग्राम में स्वयं उपस्थित होकर समक्ष में आवेदन का निराकरण करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी (रा) को प्रेषित किए जाने वाले प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम कार्यालय से उनका निराकरण किया जाएगा। सभी आवेदन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी और तहसील वार हर शिविर में हुए निराकरण की जानकारी ली जाएगी। इसी निर्देशों के परिपालन में विकासखण्डों के गांवों में पटवारियों द्वारा बी-1 वाचन कर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।