राशनकार्ड नवीनीकरण कार्य 15 फरवरी तक : हितग्राही सिटीजन ऐप इंस्टाल कर घर बैठे अपने अन्य राशन कार्ड का नवीनीकरण कर सकते हैं
January 31, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : सचिव छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के आदेशअनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्रचलित राशन कार्डों का 15 फरवरी 2024 तक नवीनीकरण किया जाना है। शासन द्वारा राशन कार्ड हितग्राहियों की सुविधा हेतु राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए हितग्राही संबंधित उचित मूल्य दुकान में जाकर एफपीएस, ऐप से नवीनीकरण कराए या हितग्राही स्वयं अपने एंड्रॉयड मोबाइल में एचटीटीपीएस//खाद्य. सीजी. एनआईसी.इन से राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु ऐप डाउनलोड करें।
सिटीजन ऐप इंस्टॉल कर घर बैठे अपने एवं अन्य राशन कार्ड का नवीनीकरण आसानी से कर सकते हैं। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज लगेंगे जिसमें ऐप इंस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करें। राशन कार्ड नवीनीकरण विकल्प दबाए, राशन कार्ड में प्रदर्शित क्यू आर कोड स्कैन करें या राशन कार्ड नंबर एवं राशन कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें। क्यू आर कोड स्कैन अथवा मोबाइल नंबर सत्यापित होने के उपरांत स्क्रीन पर राशन कार्ड की ई केवाईसी सहित जानकारी प्रदर्शित होगी। नीचे अंकित घोषणा को चयनित कर राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन बटन को दबाए । राशन कार्ड में किसी भी एक सदस्य का ई केवाईसी सत्यापित होने की दशा में आवेदन स्वीकार हो जाएगा।