नौकरी लगाने के नाम से लाखों रुपया लेकर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता सायबर सेल एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

नौकरी लगाने के नाम से लाखों रुपया लेकर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता सायबर सेल एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

January 31, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी देव नारायण पिता रामखिलावन कश्यप 42 वर्ष रविदास चौक जांजगीर की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में आरोपी बुधराम भारद्वाज, मुकेश आदित्य, जुज्जा वार्रपु श्रीनिवासन, शिव साहु के विरूद्ध स्वास्थ विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, छात्रावास अधीक्षक में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी एवं अन्य गवाह सुशील यादव, अवधेश मिश्रा, धु्रव यादव, अनिल पाण्डेय, बालकृष्ण से 5-5 लाख रूपये लेकर धोखाधडी करने के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपीगण घटना के बाद से फरार थें। 

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर स.उ.नि. माधव सिंह थाना जांजगीर, उनि पारस पटेल, सउनि आर.पी. बघेल, प्र.आर. राजकुमार चंद्रा, आर. गिरीश कश्यप, आर रोहित कहरा, म. आर. दिव्या सिंह सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।