धान भंडारण संबंधी कार्य प्राथमिकता से समय पर करें : कलेक्टर श्री चौहान
January 31, 2024समदर्शी न्यूज़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कलेक्टर के एल चौहान ने समय सीमा की बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को आनलाइन पोर्टलों में लंबित आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की एवं निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सर्वप्रथम धान भंडारण कार्यों के संबंध में जानकारी लिए एवं धान भंडारण एवं लोडिंग का कार्य प्राथमिकता में लेकर समय पर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि राशन कार्ड में आधार लिंक की प्रकिया समय सीमा में शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत गतिविधियों को अच्छे से करने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज ने निर्वाचन कार्य अंतर्गत एफएलसी कार्यों से संबंध्द सभी विभागीय अधिकारियों को अपने दायित्वों के संबंध में सूचित कर सभी कार्यों को समय पर करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण करने को कहा, साथ ही स्वच्छ भारत मिशन संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने किसान किताब और आधार प्रविष्टि के मामले, डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा, आधार प्रविष्टि, अविवादित और विवादित खाता विभाजन एवं अविवादित और विवादित नामांतरण अंतर्गत लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए आंकड़ों की समीक्षा करते हुए आगामी दिनों में इन सभी मामलों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही नक्शा बंटाकन और अभिलेख शुध्दता रिपोर्ट के कार्यों की समीक्षा की एवं पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों की सहायता से कार्य की गति बढ़ाने को कहा। इसके अलावा मनरेगा संबंधी कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, अवैध निर्माण, मत्स्य विभाग, आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, बाल संदर्भ योजना, सरिया क्षेत्र में आक्सीजोन एवं मुक्तिधाम का निर्माण एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण संबंधी कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, प्रकाश भारद्वाज, टी आर माहेश्वरी, एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, डाॅ स्निग्धा तिवारी, परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, साथ ही अन्य समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।