सेवा सम्मान : अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई के 2 आरक्षक अपने पद से हुये सेवानिवृत्त, पुलिस कार्यालय जशपुर में उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर (भा.पु.से.) समेत अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का किया सम्मान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला पुलिस बल जशपुर में सेवारत आरक्षक भाकूलाल सिदार एवं अलोईस खलखो द्वारा दिनांक 31.01.2024 को 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में सादगी भरे सेवा सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित करते हुये उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं चेक प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएॅं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई, पुलिस अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठ बताते हुये उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी के परिजन एवं कार्यालयीन स्टाॅफ भी उपस्थित रहे।

भाकूलाल सिदार वर्ष 1987 में जिला रायगढ़ तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर अपनी प्रथम नियुक्ति के पश्चात बुनियादी प्रषिक्षण प्राप्त करने के बाद वर्ष 1990 से 1992 तक थाना फरसाबहार, वर्ष 1992 से 1996 तक कोतवाली रायगढ़, वर्ष 1996 से 2000 तक थाना आस्ता, वर्ष 2000 से 2004 तक थाना पत्थलगांव, वर्ष 2004 से 2009 तक थाना बगीचा, वर्ष 2009 से 2011 तक थाना बागबहार के पश्चात् रक्षित केन्द्र जशपुर में सेवा देते हुये सेवानिवृत्त हुये। इनका गृहग्राम बुनगा थाना पुसौर जिला रायगढ़ है।

अलोईस खलखो वर्ष 1987 में जिला गुना तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर अपनी प्रथम नियुक्ति के पष्चात् बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वर्ष 1998 तक गुना जिले के थाना नईसराई, थाना सिटी कोतवाली गुना में पदस्थ रहे। वर्ष 1995 में जिला सरगुजा स्थानांतरण होने पर जिले के थाना धौरपुर एवं सूरजपुर में पदस्थ रहे। तत्पष्चात् जिला जशपुर स्थानांतरण होने पर जिले के थाना बागबहार, फरसाबहार, चौकी लोदाम, थाना तुमला, रक्षित केन्द्र जशपुर एवं वर्ष 2021 से थाना तपकरा में पदस्थ रहकर सेवानिवृत्त हुये। इनका गृहग्राम गिरहोलटोली, पो. रनपुर थाना नारायणपुर है।

विदाई समारोह में उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा, सूबेदार विकास नारंग, मुख्य लिपिक सेलेस्टीन बड़ा एवं समस्त कार्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित थे।    

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!