सशक्त जशपुर अभियान : दिव्यांगजनों के लिए चलाया जा रहा है सशक्त जशपुर अभियान, उचित सर्वे कर कैम्प के माध्यम से समुचित सुविधा प्रदान करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के पहल पर जिला स्तर में बनाई गई सशक्त जशपुर अभियान अब धरातल में कार्य करना शुरू कर दी है, प्रत्येक गांव के वार्ड तक पहुंच रही है प्रशासन का अमला, दिव्यांगों का सर्वे कर उनके निःशक्तता का चिन्हाकन कर उन्हें समुचित सुविधा प्रदाय किया जावेगा ।

कलेक्टर के निर्देशन पर सभी विकासखंड में ग्राम पंचायत सचिवों, बीआरपी, एवं विकासखंड पदाधिकारीयो का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, प्रशिक्षण के बाद सचिव अपने ग्राम पंचायत स्तर में मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण आयोजित कर वार्ड स्तर में दिव्यांगजनो का कैसे डोर टू डोर सर्वे करना है ।

जिले के प्रत्येक गांव के वार्ड वार्ड तक पहुंच रही सर्वे टीम, उन्हें निर्धारित प्रपत्र दिया गया है जिसमे दिव्यांगजनो से संबंधित आवश्यक जानकारी भरी जायेगी, उसके उपरांत जानकारी विकासखंड में फिर जिला स्तर में जमा किया जावेगा, फिर एक एक दिव्यांग को  विशेष शिविर के माध्यम से समुचित इलाज कर उन्हें आवश्यक सुविधा प्रदान की जावेगी जिससे उनका जीवन एक कदम सशक्तता की ओर होगी ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!