दिव्यांग बच्चों का खेल, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम : खूंटाघाट जलाशय एवं रतनपुर मंदिर का किया दर्शन

दिव्यांग बच्चों का खेल, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम : खूंटाघाट जलाशय एवं रतनपुर मंदिर का किया दर्शन

February 3, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : समग्र शिक्षा योजना के तहत विशेष आवश्यकता वाले जिले के 100 से ज्यादा स्कूली दिव्यांग बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर खुंटाधाट एवं रतनपुर मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने इन बच्चों के ले जाने वाले वाहनों को देवकीनंदन दीक्षित स्कूल परिसर से हरी झण्डी दिखाई। रवाना होने से पहले कलेक्टर ने इन बच्चों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्हें चाकलेट खिलाकर मुंह मीठा भी कराया। गौरतलब है कि समग्र शिक्षा परियोजना की ओर से दिव्यांग बच्चों का दो दिवसीय खेल, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन देवकी नंदन दीक्षित स्कूल में संपन्न हुआ। आखिरी चरण में बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया गया।

समग्र शिक्षा की डीएमसी श्रीमती अनुपमा राजवाड़े ने बताया कि दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत वाकर चाल, जलेबी दौड़, नीबू दौड़, मटका फोड़ सहित अन्य रोचक खेल आयोजित किये गये। प्रथम, दूसरे एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत रंगोली, चित्रकला, नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता भी सभी बच्चों ने हिस्सा लिया। एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को मैगनेटो माल घुमाया गया। बच्चों ने माल में खूब मजा किया। उन्हें होटल में लजीज भोजन का आनंद भी उठाया। इस अवसर पर एडीपीओ अनिल तिवारी, एपीसी डाॅ. अखिलेश तिवारी, स्पेशल एजुकेटर पूर्णिमा खोबरागढ़े, आराधना, सुदीप, श्याम नारायण, कमलेश, सुष्मिता, भूपेन्द्र, गोविन्द, उत्तम, समस्त बीआरपी के साथ बच्चों के पालक भी उपस्थित थे।

–00–