अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी एवं एक नाबालिग को पकड़ने में सायबर टीम व नवागढ पुलिस को मिली सफलता

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी एवं एक नाबालिग को पकड़ने में सायबर टीम व नवागढ पुलिस को मिली सफलता

February 3, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : सायबर टीम/नवागढ पुलिस द्वारा को दिनांक 02/02/24 को मुखबिर सूचना मिला की आरोपी विरेन्द्र कुमार निवासी खैरताल एवम उसके एक अन्य द्वारा मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा हुआ है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी विरेन्द्र कुमार व विधि से संघषर्त अपचारी बालक को पकडे जिसके कब्जे से 07 किलो ग्राम गांजा कीमती 70,000/रु को बरामद किया जाकर। आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना नवागढ में अपराध क्रमांक  29/24 कायम किया जाकर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

विवेचना कार्यवाही दौरान आरोपी विरेन्द्र कुमार निवासी खैरताल थाना नवागढ के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 03.02.24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। तथा विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश उपरांत बाल संप्रेषण गृह कोरबा भेजा जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में  निरीक्षक सत्यकला रामटेके थाना प्रभारी नवागढ,  निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी जांजगीर,  उप निरीक्षक पारस पटेल, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा बलवीर सिंह, आरक्षक अर्जुन यादव, गिरीश कश्यप रोहित कहर सायबर सेल जांजगीर एवम सउनि बाबुलाल दिवाकर, सउनि संतोष केरकेटा, आर. श्याम कुमार शांते, भुवनेश्वर पटेल, म.आर. आशा सिदार  थाना नवागढ़ की सराहानीय योगदान रहा।