एसडीएम कुनकुरी ने महतारी वंदन योजना के संबंध में ली बैठक, पंजीयन के पात्रता एवं अपात्रता के संबंध में दी जानकारी

एसडीएम कुनकुरी ने महतारी वंदन योजना के संबंध में ली बैठक, पंजीयन के पात्रता एवं अपात्रता के संबंध में दी जानकारी

February 4, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कुनकुरी एसडीएम श्रीमती श्यामा पटेल ने महतारी वंदन योजना के पंजीयन के संबंध में   जनपद सभाकक्ष कुनकुरी में, दुलदुला, कुनकुरी के जनपद सीईओ सीडीपीओ, सुपरवाइजर, तहसीलदार, बीइओ, मितानिनो एव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की मीटिंग ली ।

महतारी वंदन योजना : आनलाईन आवेदन 5 फरवरी से 20 फरवरी तक, 21 वर्ष की पात्र महिला को मिलेगा लाभ, जशपुर जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों और ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

उन्होंने पंजीयन के पात्रता एवं अपात्रता के संबंध में तथा पंजीयन फार्म में लगने वाले दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत चर्चा किया । उन्होंने  गांव के मितानिन ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से ऑफलाइन फॉर्म कलेक्ट किए जाने एव प्राप्त  फॉर्म को सचिवों एव परियोजना ऑफिस में जमा किए जाने हेतु निर्देशित किया ।बैठक में विवाह प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र तथा मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों के लिए राजस्व शिविर का लाभ लिए जाने हेतु प्रेरित किया ।

इसी तरह फरसाबहार एसडीएम प्रदीप राठिया, बगीचा एसडीएम आरएस लाल ने भी महतारी वंदन योजना के संबंध बैठक लेकर योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी दी तथा पात्रता एवं अपात्रता, दस्तावेज के संबंध में अवगत कराया गया।