अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु परिवहन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार सायबर सेल पुलिस की त्वरित कार्यवाही
February 5, 2024आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 2 किलो ग्राम किमती 20,000/रु एवं HF डिलक्स मोटर सायकल सीजी -11- AV- 9265 बरामद किमती 20,000/रु बरामद
आरोपी प्रशांत सुल्तानिया उम्र 36 साल निवासी भोजपुर थाना चाम्पा जिला जांजगीर-चाम्पा के विरूद्ध धारा 20 बी NDPS एक्ट की तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सायबर सेल जांजगीर पुलिस को दिनांक 04.02.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि प्रशांत सुल्तानिया निवासी भोजपुर द्वारा थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम मिस्दा रोड के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु थैला में रखा हुआ है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के विधिवत् रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी के कब्जे से 02 किलो ग्राम गांजा मिला, एवम परिवहन में उपयोग किए मोटर सायकल को विधिवत बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 31/2024 धारा NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
विवेचना कार्यवाही के दौरान आरोपी प्रशांत सुल्तानिया निवासी भोजपुर थाना चाम्पा के विरूद्व अपराध धारा सदर का सपूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 05.02.2024 न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी, सउनि रामप्रसाद बघेल, प्रआर राजकुमार चन्द्रा, बलवीर सिंह, आर. गिरीश कश्यप, अर्जुन यादव सायबर जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।