जशपुर कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के संबंध में ली बैठक : प्रधानमंत्री गति शक्ति पोर्टल में सर्वे किए गए डाटा को संबंधित विभाग को त्रुटि सुधार हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जशपुर कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के संबंध में ली बैठक : प्रधानमंत्री गति शक्ति पोर्टल में सर्वे किए गए डाटा को संबंधित विभाग को त्रुटि सुधार हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

February 6, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कक्ष में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पीएमजीएसवाई, आरईएस, महिला एवं बाल विकास विभाग, फॉरेस्ट, जनपद सीईओ, विद्युत विभाग, कौशल विकास, पीएम आवास सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों की पीएम जनमन के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री गति शक्ति पोर्टल में पीएम जनमन के तहत प्रधानमंत्री गति शक्ति पोर्टल में सर्वे किए गए डाटा को संबंधित विभाग को त्रुटि सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए

पीएम जनमन योजना विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से ऐसे समुदायों की बसाहटों में पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास जैसी अन्य गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाए।

उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, बिरहोर क्षेत्र में चलाए जा रहे पीएम जनमन योजना के सर्वे के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के परिवारों को शत-प्रतिशत योजनाओं का लाभ देने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।यदि पीव्हीटीजी के छूटे हुए बसाहटों का सर्वे कर विशेष पिछड़ी जनजाति के वंचित लोगों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना, वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड सहित अन्य योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ दिलाएं। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को पीव्हीटीजी वर्ग के वंचित लोगों को शत-प्रतिशत योजना से लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इस हेतु सभी विभाग प्राथमिकता से विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय तक लाभ पहुंचाएं । इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।