आवासीय कोर्स से युवाओं के सपनों को मिली उड़ान, नवगुरुकुल द्वारा लाइवलीहुड कॉलेज में संचालित कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित, लोयोला स्कूल कुनकुरी में हुआ सेमिनार का आयोजन, 400 से अधिक छात्राएं हुईं शामिल
February 6, 2024कोडिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग , फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट एवं एजुकेशन कोर्स के संबंध में दी गई जानकारी
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवतियों को रोजगारोन्मुखी आवासीय प्रशिक्षण कोर्स के माध्यम से बेहतर करियर बनाने का अवसर प्रदान किया गया हैI जिसके तहत लाइवलीहुड कॉलेज में जिला प्रशासन के सहयोग से नवगुरुकुल संस्था द्वारा ग्राफिक डिजाइनिंग, मैनेजमेंट, एजुकेशन, अकाउंट एंड फाइनेंस, ग्राफिक डिजाइनिंग के निशुल्क रोजगारोन्मुखी आवासीय प्रशिक्षण 18 महीने कोर्स संचलित किया जा रहा हैंI इन सभी कोर्स में रुचि रखने वाली युवतियां-महिलाएं इस में शानदार करियर बना सकते हैंI
लोयोला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी में मंगलवार को नवगुरुकुल द्वारा सेमिनार एवं प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 400 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजित सेमिनार में नवगुरुकुल के मेंबर्स ने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि कोडिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग , फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट, ग्राफ़िक्स एवं एजुकेशन कोर्स में बेहतर करियर बना सकते हैं। वर्तमान में लाइवलीहुड कॉलेज, जशपुर में 80 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिन्हें रहने, खाने सहित सभी मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही हैं।
इस दौरान इन कोर्सों में प्रवेश हेतु परीक्षा भी आयोजित की गई।जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
आधुनिक समय की आवश्यकताओं के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर मल्टीनेशनल कंपनी जैसे अमेजॉन, केपीएमजी,एक्वेंचर में रोजगार के अवसर है। यह प्रशिक्षण केवल जिले के छात्राओं के लिए है। प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ पूर्णता निशुल्क प्रदान किया जाएगा। दसवीं पास कोई भी संकाय की छात्र प्रवेश के लिए पात्र है। प्रशिक्षण की अवधि 18 माह की है।नव गुरुकुल फाउंडेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा देश के आठ केंद्रों में संचालित इस परीक्षण के माध्यम से600से अधिक छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
इसी कड़ी में आगामी 9 फरवरी को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बगीचा, 12 फरवरी को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पत्थलगांव, 15 फरवरी को मंगल भवन कांसाबेल एवं 19 फरवरी को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में समय सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।