सात माह से फरार डकैती का आरोपी पुलिस गिरफ्त में, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

सात माह से फरार डकैती का आरोपी पुलिस गिरफ्त में, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

February 7, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी केहर सिंह कुर्रे निवासी परसदा ने दिनांक 14.06.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी पत्नी के साथ मोटर सायकल में बिलासपुर की तरफ से अपने घर परसदा जा रहा था तो करीब 12.30 बजे रात को हाउसिंग बोर्ड कालोनी परसदा के पास दो मोटर सायकल में चार अज्ञात व्यक्ति आकर मारपीट कर उससे नगदी रकम 25000 रूपये, आधार कार्ड, ओप्पो मोबाईल आदि को छिन कर ले गये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिया। प्रकरण कि विवेचना के दौरान आरोपियो की संख्या 5 से अधिक होना पाये जाने से प्रकरण में धारा 395 भादवि जोड कर धारा 394 भादवि हटाई गई। तथा उक्त प्रकरण में आरोपी यशवंत उर्फ लच्छी लोहार , दिपक उर्फ पीपी यादव तथा दो अपचारी बालको से लूट की गई मशरूका को बरामद कर उन्हे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है। प्रकरण के आरोपी मनोज सूर्यवंशी और अमन चतुर्वेदी घटना के बाद से फरार थे जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, बिलासपुर के द्वारा  आरोपी को तत्काल पकड़ने के निर्देशन  एवं श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) संदीप पटेल के मार्गदर्शन में सकरी पुलिस के द्वारा दिनॉक 06-02-24 को आरोपी मनोज सूर्यवंशी उर्फ उस्ताद को उसके निवास बटालियन रोड सकरी से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सराहनिय भूमिका – उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि उदयभान सिंह, प्रधान आरक्षक राधेश्याम मरावी ,  आरक्षक संजय बंजारे, कलेश्वर यादव, नंदझरोखा सुमन एवं थाना स्टाफ सकरी की भूमिका रही।