छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपनी मांगों का सौंपा ज्ञापन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, फरसाबहार : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार से बर्षो पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग बेतन विसंगति, क्रमोन्नत बेतन के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुना में मांग पत्र सौपा गया। पूरे प्रदेश के शिक्षक जिला एवं प्रान्त इकाई द्वारा प्रदेश के विधायक, मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर मांग पत्र सौपा जा रहा है। जिससे मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की बेतन विसंगति एव क्रमोन्नत बेतन की उम्मीदें बढ़ गई है यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय जी की लगातार मोदी की गारंटी को लागू कर रहे है उससे प्रदेश की लाखों कर्मचारियों को उम्मीदे है साथ में संशोधित पीड़ित शिक्षकों के तीन माह से बेतन भुगतान के लिए अवगत कराया जिसमें मुख्यमंत्री महोदय जी द्वारा प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया है कि सभी बिन्दुओ पर कार्य चल रहा है धीरे धीरे सारी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया एव मुख्य सचिव अमिताभ जैन को निर्देशित किया मांग पत्र सौपने वालो में सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन के सरगुजा संभाग के प्रभारी एव प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेश्वर भोय रायपुर फेडरेशन जिलाध्यक्ष हेमकुमार साहू रायपुर फेडरेशन जिला सचिव देवेंद्र वर्मा फरसाबहार ब्लॉक अध्यक्ष नरेश यादव उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!