जशपुर : “शालेय स्वास्थ्य एवं वेलनेस कार्यक्रम“ पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
February 8, 2024पी.एच.सी. दोकड़ा में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् 30 अध्यापकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कांसाबेल विकासखण्ड के पी.एच.सी. दोकड़ा में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के 30 अध्यापकों का “शालेय स्वास्थ्य एवं वेलनेस कार्यक्रम“ पर 05 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के क्रम में आज चतुर्थ दिवस सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों की उपस्थिति बहुत अच्छा रहा है। सभी विषयों पर रुचिकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। सभी मॉड्यूल पर नाटकीय प्रदर्शन कर विषय को समझा जा रहा है। प्रशिक्षण में श्री शिवनंदन दर्शन ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी पीएचसी कुंजरा, श्री राजेंद्र कुमार श्रीवास ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी पी.एच.सी. केरसई द्वारा सभी 11मॉड्यूल को बेहतरीन तरीके से समझाया जा रहा है।