मोदी की गारंटी के तहत गांव गांव में खुशहाली, 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लक्ष्य के साथ भाजपा का गांव चलो अभियान शुरू –  अशोक बजाज

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के रायपुर लोकसभा के चुनाव संयोजक अशोक बजाज ने गांव चलो अभियान के अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंपारण में सघन जनसंपर्क किया तथा बूथ कमेटी की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होनें चंपारण में रात्रि विश्राम किया तथा प्रवास के दूसरे दिन प्रातः ग्राम वासियों के साथ शीतला मंदिर तालाब, दंतेश्वरी मंदिर परिसर व मुख्य रंगमंच चौक में सफाई की। श्री बजाज ने प्रधानमंत्री आवास योजना व महतारी वंदन योजना के अलावा मोदी सरकार तथा विष्णुदेव सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया। उन्होनें कार्यस्थल पर जाकर मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। श्री बजाज ने ‘फिर इस बार मोदी सरकार’ के नारे का शंखनाद किया तथा गांव में दीवार लेखन की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर जनता खुश है तथा मोदी की गारंटी के तहत गांव  गांव   में  खुशहाली आई है। उन्होंने 2023 के चुनाव में चंपारण में मिले बहुमत के लिए कार्यकर्ताओं धन्यवाद दिया तथा आगामी चुनाव में प्रत्येक भूत में 10% वोट बढ़ाकर फिर इस बार मोदी सरकार बनाने की अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, श्रीमती संध्या तिवारी, श्रीमती सिया साहू, तोशन साहू, शिवेंद्र तिवारी, विवेक तिवारी, विशाल साहू, शोभाराम साहू, रिखीराम निषाद, ईश्वर साहू, विजय कुमार साहू, खिलेंद्र साहू, बालेश्वर साहू, डोमन साहू, दिलीप साहू, समारु तारक, भारत तारक, गजाधर साहू, विनोद साहू, राकेश साहू, निर्मला साहू, कामता निषाद, हरिराम पटेल, भोला चक्रधारी, हेमलाल चक्रधारी, धनीराम, दिगेश्वर साहू, प्रेमलाल साहू, परमेश्वर साहू, राम तारक, अभय ध्रुव, राधिका ध्रुव , गणेश तारक, हेमलाल निषाद , राजेश साहू , केशव निषाद, राजेश नागरची एवं नंद कुमार निषाद आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!