मोटर साइकल चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी करने में प्रयुक्त 1 मोटर साइकल सहित 5 मोटर साइकिल जप्त

मोटर साइकल चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी करने में प्रयुक्त 1 मोटर साइकल सहित 5 मोटर साइकिल जप्त

February 10, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 आरोपियों को ACCU टीम बिलासपुर एवं थाना तारबाहर की टीम के द्वारा गिरफ्तार कर चोरी किए गए 04  मोटरसाइकिल एवम आरोपीगण द्वारा घटना स्थल का रेकी करने , आने जाने एवम भागने में उपयोग किया जा रहा 01 मोटर साइकल को जप्त किया गया है ।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नवीन साहू पिता किशन साहू निवासी अकलतरा जांजगीर चांपा के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 19.6.2023 को शारदा होटल तेलीपारा के पास से प्रार्थी के बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 AW 7584 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है,  रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 274/2023 धारा 379 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था ।

प्रार्थी मनीष कुमार नरेश पिता प्रीतम कुमार नरेश निवासी  धान मंडी चौक तोरवा बिलासपुर के द्वारा थाना तार बहार में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 25.01.2024 को प्रार्थी के मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 10 AC 9680 को त्रिवेणी भवन बिलासपुर के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है,थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 42/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध  कर विवेचना किया जा रहा था ।

प्रार्थी संतोष कुमार रात्रे पिता देवचरण निवासी धुरवाकारी बिलासपुर का  दिनांक 27.01.2024 को राजीव प्लाजा पुराना बस स्टैंड के पास बिलासपुर के पास खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की मोटरसाइकिल होंडा सीबी शाइन CG 22 R 5683 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है  थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 48 /2024 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जा रहा था ।

प्रार्थी अरुण अग़नतानी पिता मनोहर लाल अग़नतानी निवासी निवासी जबड़ापारा बिलासपुर  के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 4 .2 .2024 को प्रार्थी के स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 एस 6940 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 73/2024  धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था ।

चोरी की घटनाओं को रोकने एवम अज्ञात चोरों के धर पकड़  हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल के नेतृत्व , नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तारबाहर  निरीक्षक अनिल अग्रवाल एवं ACCU  प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू के साथ  टीम का गठन कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही थी , इसी दौरान के मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि आरोपी प्रिंस राज ठाकुर और जानू पिता प्रमोद सिंह निवासी राम मंदिर के पास तिफरा अपने पास कुछ मोटरसाइकिल रखा है ,जिसे बेचने की तलाश में है , जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर अपने साथी विमल कुमार सूर्यवंशी के साथ मिलकर मोटर साइकिल करना स्वीकार किया ।

आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए गए मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना काला रंग का सीजी 11 AW 7584 , हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 10 AC 9680 , होंडा सीबी शाइन सीबी 22 R 5683 एवं स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 S 6940 को जप्त  किया गया है।

आरोपियों  के द्वारा घटना घटित करने के पूर्व घटनास्थल की रेकी करने एवम घटना स्थल  तक आने-जाने में उपयोग किए जाने वाले मोटरसाइकिल अपाचे   CG 10 AR 7271  को भी जप्त किया गया है।

आरोपीगण से मोटरसाइकिल बरामद कर  गिरफ्तार करने मे थाना तारबाहर से उप निरी श्रवण टंडन, प्र आर किशोर वाणी , ACCU  बिलासपुर के स उ नि शोभनाथ यादव ,प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, देवमुन पुहुप, आरक्षक आरक्षक सरफराज खान,  वीरेंद्र  गंधर्व,  निखिल राव जाधव , बोधू राम ,प्रशांत कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।