पुलिस को मिली चोरी के मामले में बड़ी सफलता : चोरी हुए सोना एवं नगदी कुल 2,62,845 रुपये की शत प्रतिशत बरामदगी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि रेल्वे कंस्ट्रक्शन कालानी उर्दू स्कूल के पास रेल्वे कालोनी क्वा.नं.– 887/4 में रहने वाले प्रार्थिया आर. रूपा पिता स्व. आर. राजू उम्र 30 वर्ष जो सहपरिवार तिरूपती बालाजी दर्शन करने गये थे कि दिनांक 08.02.24 को शाम 06.00 बजे पडोसी के द्वारा प्रार्थी को फोन कर बताये की आपके घर में चोरी हो गया है प्रार्थी दिनांक 10.02.24 को वापस तिरूपति बालाजी से बिलासपुर अपने पर घर पहुंचा तो देखा की घर का सभी समान बिखरा हुआ पडा था, अज्ञात चोर द्वारा घर का आलमारी को खोलकर तिजोरी में रखे 01 नग सोने की रानीहार वजल 28 ग्राम कीमती 164595 रू. 01 नग सोने की चैन वजनी 14.460 ग्राम कीमती 60000रू, 01 नग सोने की एयर रिंग वजनी 03 ग्राम कीमती 12000रू, चांदी 01 जोडा कडा कीमती 1250रू एवं नगदी 25000रू जुमला कीमती 262845 रू किसी को अज्ञात चोर द्वारा घर के अंदर से ताला तोड़कर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट अप क्र. 58 / 2024 धारा 457,380 भादवि अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। जिले में इस तरह की अन्य घटनायें होने की सूचना पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री संदीप पटेल के द्वारा तत्काल तस्दीक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतू दिशा निर्देश देने पर थाना प्रभारी तारबाहर के नेतृत्व में सायबार सेल के संयुक्त टीम गठीत कर घटना स्थल के आस-पास के चोरी के पूर्व के आरोपियों एवं संदेहियों से पुछताछ किया गया जिसमें आरोपी – बजरंग कुमार, रघुवीर गोस्वामी से बारीकी से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये आरोपीगणों द्वारा जुर्म करना स्वीकार किये है एवं चोरी के मशरूका को बजरंग कुमार व रघुवीर गोस्वमी द्वारा सोने को ओम सोनी के पास बेचने एवं नानू केंवट द्वारा साने को बेचने माध्यम बना था। आरोपी के कब्जे से चोरी गये माल मशरूका को बरामद का जप्त कर विधिवत अभिरक्षा में लिया गया ।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल अग्रवाल, उनि संजीव ठाकुर प्रआर / देवमुन पुहुप आर० – संदीप, मुरली, प्रफुल लाल एवं निखिल जादव का योगदान रहा ।

आरोपी 01.–बजरंग कुमार पिता अनुप कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी रेल्वे कालोन तारबाहर बिलासपुर | 02. – रघुवीर गोस्वामी पिता राजेश गोस्वामी उम्र 22 वर्ष निवासी टिकरापारा शिव टाकिज चौक बिलासपुर। 03. – नानू केंवट पिता बल्लू केंवट उम्र 22 वर्ष निवासी अमरैया चौक चिंगराजपार सरकण्डा बिलासपुर | 04.–ओम सोनी पिता राजेश सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी सरकण्डा गया विहार हा.मु. तेलीपारा मेडिकल काम्पलेक्स बिलासपुर

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!