सूने मकान से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम चोरी करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से चोरी हुए सोने चांदी के जेवर तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल किया गया जप्त

सूने मकान से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम चोरी करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से चोरी हुए सोने चांदी के जेवर तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल किया गया जप्त

February 14, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुनील कुमार सोनकर निवासी मेहमान रोड शिव विहार थाना पुरवा बिलासपुर के द्वारा दिनांक 01.01.24 को अज्ञात आरोपी द्वारा मेहमान रोड शिव विहार स्थित मकान से सोने चांदी के जेवर और नगदी 3000-4000 रुपए चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 07 / 2024 धारा 457,380, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया ।

इसकी सूचना अति0 पुलिस अधीक्षक शहर,राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार(भापुसे) को दी गई थी जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा अंजना केरकेट्टा  के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान तोरवा पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर आरोपी संदेही विश्वजीत भोई पिता जगदीश भाई उम्र 19 साल निवासी पटेल मोहल्ला थाना तोरवा2.विक्की रजक पिता विजय रजक उम्र 20 साल निवासी बोल बम चौक कोरबा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ 3.सुरेश यादव पिता गौतम यादव उम्र 20 साल निवासी कासिमपारा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को पकडकर पूछताछ किया जिससे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से एक नग सोने की अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स ,एक नग सोने के कान का झुमका ,एक नग सोने के नाक की फुल्ली ,एक जोड़ी पायल तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल सीजी 10 बी 8175 जप्त किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी  अंजना केरकेट्टा, उनि. दिनेश पुरैना सहायक उप निरीक्षक भरत लाल राठौर आरक्षक अजय शर्मा धीरेंद्र सिंह ,लक्ष्मी कश्यप , अशोक चंद्राकर, गुनालाल ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।