थाना बलौदा क्षेत्र में अवैध खनिज रेती व गिट्टी परिवहन करने वाले 3 ट्रेक्टर वाहनों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
February 14, 2024कार्यवाही के दौरान 03 ट्रेक्टर वाहनों को अवैध खनिज रेती/ गिट्टी परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर्यावाही किया गया
वाहन मालिकों/वाहन चालकों के विरूद्ध के छ.ग. गौड़ खनिज नियम 2015 के नियम 71 (5) तथा खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन, 1957 की धारा 21 (5) के तहत कार्यवाही हेतु जिला खनिज विभाग को विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जा रहा है
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से हैं कि अवैध रेती / गिट्टी की परिवहन किये जाने पर अवैध बिक्री / परिवहन पर अंकुस लाने के लिए दिनांक 13.02.24 को थाना बलौदा पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया जिसमें 02 ट्रेक्टर वाहनों में अवैध खनिज रेती एवम 01 ट्रेक्टर वाहनों में गिट्टी परिवहन करते पाये जाने पर वाहनों को जप्त किया जाकर विस्तृत प्रतिवेदन खनिज विभाग को खनिज अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही हेतु पत्रकार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।