नवपदस्थ एसपी शशि मोहन सिंह (आईपीएस) आधी रात को आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे कोतवाली जशपुर : विवेचकों की लापरवाही पाए जाने पर जमकर लगाई फटकार, हिदायत देकर लंबित मामलों का अविलंब निकाल करने दिया निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : बीती रात में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा कोतवाली जशपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना का रोजनामचा, वीसीएनबी रजिस्टर, निगरानी बदमाश, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर, असल जरायम इत्यादि की बारीकी से चेकिंग की गई, कई रजिस्टर संधारण में कमी पाए जाने पर समक्ष में हिदायत देकर अविलंब दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

विवेचकों को लंबित अपराध, चालान, मर्ग एवं शिकायत का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुराने मामलों का निराकरण करने हेतु सुनिश्चित किया गया। थाने के महिला प्रधान आरक्षक गायत्री गुप्ता एवं प्रधान आरक्षक सुजीत पाल द्वारा विवेचना में अपडेट रखने पर उन्हें ईनाम दिया गया। आने वाले दिनों में पुनः निरीक्षण किया जाएगा उसके पूर्व ही लंबित मामलों का निकाल करने हेतु कहा गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बेसिक पुलिसिंग को पुख्ता करने और अपराधों की रोकथाम और निराकरण की दिशा में तेजी से कार्य करने हेतु कहा गया। फरियादियों की समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी को प्रभावी रात्रि गस्त, काम्बिंग गस्त, विजिबल पुलिसिंग एवं संवेदनशील जगह पर लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। एसडीओपी को सम्बंधित थानों के रिकॉर्ड को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक रविशंकर तिवारी, रीडर मुकेश झा एवं थाने के अन्य अधि./कर्मचारी उपस्थित थे। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!