दादा मनीष दत्त की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 18 फ़रवरी को काव्य भारती के बसंत उत्सव का होगा आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : काव्य भारती कला संगीत मंडल द्वारा बसंत उत्सव 18 फ़रवरी दिन रविवार को स्थानीय विकाश नगर 27 खोली में मनाया जावेगा ।

उक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि उसी दिवस काव्य भारती के  संस्थापक दादा मनीष दत्त जी की चतुर्थ पुण्य तिथि पर 18 फ़रवरी दिन रविवार को प्रातः 10-00 बजे प्रथम माँ सरस्वती की पूजा आराधना कर बसंत उत्सव मनाया जावेगा एवं अंत में संस्थापक दादा मनीष दत्त को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी जावेगी ।

उक्त जानकारी देते हुये संस्था के अध्यक्ष,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि कार्यक्रम में विख्यात रंगकर्मी,संगीत निर्देशक मनीष दत्त के जीवनी में उनके सहयोगी साथी डॉ विनय पाठक,डॉ गिरधर शर्मा,डॉ विजय सिन्हा, डॉ अजय पाठक,डॉ सुप्रिया भारतीयन,डॉ रत्ना मिश्रा,डॉ अजिता मिश्रा,निवेदिता सरकार व अन्य कला साधक संगीत मय प्रस्तुति देकर स्मरण करेंगे  ।

काव्य भारती कलासंगीत मंडल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि संस्था के सभी प्रमुख जनो से चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि संस्था के सदस्य सामूहिक रूप से दादा को स्मरण कर बसंत उत्सव मनाएँगे  ।

18 फ़रवरी दिन रविवार की सुबह 10-00 बजे माँ सरस्वती की पूजा आराधना उपरांत 11-00 बजे से 12-00 बजे तक दादा के प्रिय बसंत रितु के गीतों की प्रस्तुति उनके शिष्यों द्वारा दी जावेगी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जावेगा । यह बसंत उत्सव विकाश नगर 27 खोली स्थित अखिलेश बाजपेयी पूर्व पार्षद के निवास गार्डन में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है  ।

गरिमामय कार्यक्रम में माँ सरस्वती पूजन हवन उपरांत दादा मनीष दत्त को श्रद्धांजलि अर्पित कर दादा के शिष्य उनके प्रिय गीतों की संगीत मय प्रस्तुति कर स्मरण करेंगे ।

अंत में  संस्था के सदस्य एक साथ पूजा,पुष्पांजलि कर सामूहिक दादा का प्रिय प्रसाद खिचड़ी,टमाटर का झोझो पापड़ के भोग का आनन्द लेंगे । उक्त अवसर पर नगर के कला संगीत अभिनय प्रेमियों को अधिक से अधिक संखिया में पधारने का अनुरोध किया  है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!