एसडीएम फरसाबहार ने ली आई.ई.ओ और संकुल समन्यक की बैठक : केसीसी में प्राप्त आवेदन और जारी किए गए कार्ड का किया समीक्षा
February 15, 2024किसानों की जानकारी हेतु रजिस्टर संधारित करने के दिए निर्देश
अग्निवीर थल सेना महतारी वंदन योजना में ऑनलाइन एंट्री बढ़ाने के लिए कहा
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : फरसाबहार विकासखण्ड में एसडीएम प्रदीप राठिया ने कृषि विभाग के आर.ई.ओ और संकुल समन्यक की बैठक ली। बैठक में केसीसी में प्राप्त आवेदन और जारी किए गए कार्ड की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी ग्रामों में शीघ्र किसानों की जानकारी हेतु रजिस्टर संधारित करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही राजस्व भूमि संबंधी दस्तावेज के समस्याओं की जानकारी ली गई और उसके निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया।
इसी प्रकार एसडीएम ने संकुल समन्वयक की बैठक लेकर मिशन 40 दिवस, विद्यार्थियों के आय, जाति-निवास प्रमाण पत्र के विषय में चर्चा की गई। सभी संकुल समन्वयक को अग्निवीर थल सेना में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निर्देश किया गया। साथ ही महतारी वंदन योजना में ऑनलाइन एंट्री बढ़ाने के निर्देश गए।