कोल माइंस स्टॉक में घुसकर डकैती करने के मामले में पुलिस की सख्त कार्यवाही, एक नाबालिग सहित कुल 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकरण हैं कि प्रार्थी फेकू राम आत्मज पदूम शाह उम्र 51 वर्ष साकिन कुंजनगर थाना जयनगर जिला सूरजपुर द्वारा अपने मैनेजर, उप छेत्रिय प्रबंधक सहित अन्य स्टाप को सूचना दिया गया कि घटना दिनांक 14/02/24 को अमेरा कोयला खदान के कोयला स्टॉक में 11 से 12 व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडा लेकर अंदर आकर सुरक्षा गॉर्ड को जान से मारने की धमकी देते हुए ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किये हैं, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मामले में शामिल 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 04 आरोपियों कों मौक़े से पकड़ गया हैं।

आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) आर्यन राजवाड़े आत्मज भुनेश्वर राम उम्र 19 वर्ष ग्राम पुहपुटरा लखनपुर (02) सुरेन्द्र कुमार आत्मज रतन राम उम्र 18 वराह 03 माह ग्राम पुहपुटरा लखनपुर (03) लवकेश कुमार सोनवानी आत्मज परशु राम सोनवानी उम्र 18 वर्ष साकिन 05 माह ग्राम सिरकोतंगा लखनपुर का होना बताये, विधि से संघर्षरत बालक एवं अन्य आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अमेरा कोयला खदान मे 11-12 व्यक्तियों द्वारा मिलकर लाठी डंडा लेकर कोयला स्टॉक मे घुसकर ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जाता हैं, मामले के शेष फरार आरोपियों के सम्बन्ध मे पता तलाश किया जा रहा हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना लखनपुर से प्रधान आरक्षक बलभद्र ठाकुर, रवि सिंह, आरक्षक मुनेश्वर पैकरा, डॉक्टर सिंह सिदार, राकेश चतुरेश शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!