कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने किया जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने किया जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण

February 18, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, गरियाबंद : कलेक्टर दीपक अग्रवाल, द्वारा जिला जेल गरियाबंद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बंदी बैरकों पाकशाला, भण्डार गृह का निरीक्षण किया। पाकशाला में भोजन बनाने वाले बंदियों से भोजन व्यवस्था के संबंध में जानकारी लिया गया तथा बंदियों को स्वच्छता के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने, पाकशाला में विशेष साफ-सफाई रखने  निर्देशित किया गया। बंदियों हेतु पकाये गये भोजन चावल, दाल एवं सब्जी तथा भण्डार गृह में रखे गये खाद्यान्न सामग्रियों का अवलोकन किया गया।  जेल के सभी बैरकों में जाकर बंदियों से उनके हालचाल पूछा, सभी बंदियों के वकील उपलब्ध है कि नहीं की जानकारी लिया गया तथा बंदियों से बातचीत कर उनके प्रकरणों के संबंध में जानकारी दिया गया तथा प्रकरणों के शीघ्र निराकरण में आ रही दिक्कतों को दूर करने हेतु उनके प्रकरणों/समस्याओं के नियमानुसार शीघ्र निराकरण की जानकारी ली । बंदियों को उनके प्रकरणों के संबंध में उपलब्ध कानूनी सहायता तथा बंदियों के विधिक अधिकारों के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराने, विधिक साक्षरता प्रदान करने के निर्देश संबंधित  अधिकारी को दिए। 

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लिया गया तथा बंदियों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु जेलर को निर्देशित किया गया। बंदियों को जेल में उपलब्ध कराये जा रहे भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी लिया गया। बंदियों को जेल में नियमों का पालन करना, आपस में मिलजुल कर रहना, साफ सफाई रखना ज्यादा से ज्यादा पुस्तकें पढ़ना जेल नियमों का पालन करना एवं जेल प्रशासन का सहयोग करना तथा जेल से रिहा होकर अपराध से मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा से पुनः जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान  अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई एसडीएम श्री विशाल महाराणा, जेलर श्री ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।