”विश्वास अभियान“ के अन्तर्गत रक्षित केन्द्र जशपुर में आयोजित व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का समापन अजय यादव (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज की उपस्थिति में किया गया

Advertisements
Advertisements

प्रतियोगिता में प्रथम लुडेग-ए, द्वितीय-जशपुर पुलिस एवं तृतीय स्थान-घरजियाबथान द्वारा प्राप्त करने वाली टीम को ट्रॉफी, मेडालियन एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया, 

विजेता टीम द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस टीम के साथ सद्भावना मैच खेला गया, जिसके कप्तान दिपेश कुमार सिन्हा हैं

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिला पुलिस एवं जिला व्हॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में ”विश्वास अभियान“ के अन्तर्गत आयोजित व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का पहला सेमीफायनल मैच घरजियाबथान एवं लुड़ेग-ए के मध्य खेला गया, जिसमें लुड़ेग-ए की टीम विजेता रही। साथ ही दूसरा सेमीफायनल मैच जशपुर पुलिस और लुड़ेग-बी के मध्य खेला गया, जिसमें जशपुर पुलिस की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का फायनल मैच लुड़ेग-ए एवं जशपुर पुलिस के मध्य खेला गया जिसमें लुड़ेग-ए की टीम विजेता रही। विजेता टीम द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस टीम के साथ सद्भावना मैच खेला गया। 

व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन दिनांक 20.12.2021 के शाम को किया गया, जिसमें अजय यादव (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम लुडेग-ए, द्वितीय-जशपुर पुलिस एवं तृतीय स्थान-घरजियाबथान द्वारा प्राप्त करने वाली टीम को ट्रॉफी, मेडालियन एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सिरीज रवि (लुड़ेग-ए), मैन ऑफ द मैच दिलीप नाग (जशपुर पुलिस), बेस्ट स्मैशर रत्नेश यदु (जशपुर पुलिस), बेस्ट शैटर सच्चिदानंद यादव (घरजियाबथान टीम), बेस्ट डिफेंसर मसन राम (लुड़ेग-ए), बेस्ट सर्वियर श्री इरेन्ना पवार (सी.आर.पी.एफ. टीम) रहे।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा जशपुर पुलिस के विश्वास अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि उक्त अभियान बहुत कम समय में अपने उद्देश्य को प्राप्त कर लिया है, आमजनों से सीधे जुड़कर उनसे संवाद कर शासन की योजनाओं की जानकारी देकर मदद की जा रही है।

कार्यक्रम के समापन समारोह में जशपुर विधायक विनय भगत, पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.), सी.आर.पी.एफ. कमांडेंट संजीव कुमार, सी.आर.पी.एफ. टूआईसी इरफान जिलानी, के.एस.मंडावी सी.ई.ओ. जिला पंचायत, वनमंडलाधिकारी कृष्ण जाधव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, व्हॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष मो.अकरम खान, उप पुलिस अधीक्षक हेमप्रकाश नायक, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, हीरूराम निकुंज, राजेश गुप्ता नगरपालिका उपाध्यक्ष, जिला व्हॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष रमेश बजाज, सचिव खेमसागर यादव उपस्थित रहे। माईक संचालन का कार्य मो. एम.जेड.यू. सिद्धकी विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर, उप निरीक्षक सुश्री रष्मि थॉमस एवं श्री बहादुर टोप्पो द्वारा की गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!