जशपुर पुलिस ने 6 स्टंटबाज बाईकर्स के खिलाफ की कार्यवाही, 12 हजार जुर्माना भी वसूला
February 19, 2024थाना प्रभारी द्वारा बाईकर्स के परिजनों को समक्ष में बुलाकर हिदायत भी दिया गया,
स्टंटबाज बाईकर्स के खिलाफ लगातार कार्यवाही रहेगा जारी
सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : स्टंटबाज बाईकर्स और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा दिनांक 18.02.2024 को शहर के विभिन्न स्थानों में खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे 06 बाईकर्स को पकड़कर थाना लाया गया एवं उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत् कार्यवाही करते हुये कुल 12000 समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही उनके परिजनों को समक्ष में बुलाकर हिदायत दिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) की अपील :- “परिजन अपने बच्चों को निर्धारित उम्र एवं ड्राईविंग लायसेंस के बगैर वाहन चलाने न दे, शराब के नशे में एवं ओव्हर स्पीड न चले” वाहन चलाते समय में यातायात नियमों का पालन करें।“